CSK vs PBKS : चहल की फिरकी में फंसे धोनी के धुरंधर, चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर

खबर सार : -
इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 49वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से करारी शिकस्त। चेन्नई को अपने घर में लगातार 5वीं हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

खबर विस्तार : -

CSK vs PBKS IPL 2025 : चेपॉक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 49वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से करारी शिकस्त। इस सीजन में पहले ही कई मैच हार चुकी चेन्नई को अब अपने घर में लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2025 CSK vs PBKS : पंजाब किंग्स ने दर्ज की छठी जीत

युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) की ऐतिहासिक हैट्रिक (hat-trick) और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने अपनी छठी जीत दर्ज की। वहीं, IPL 2025 में 8वीं हार के साथ धोनी (Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 

चार ओवर में अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंवाने वाली सीएसके के ऑलराउंडर सैम करन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्हें रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस का कुछ साथ मिला। करन ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया लेकिन शतक के करीब पहुंचकर 18वें ओवर में आउट हो गए। 

CSK vs PBKS IPL 2025 :  युजवेंद्र चहल ने ली ऐतिहासिक हैट्रिक

करन के आउट होते ही अय्यर ने 19वें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वापस बुलाया और चहल ने इस ओवर में हैट्रिक लेकर चेन्नई की 200 रन के पार जाने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। चहल ने अपनी दूसरी गेंद पर एमएस धोनी का विकेट लिया और फिर आखिरी 3 गेंदों पर दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद के विकेट लेकर आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ली। यह उनके करियर की दूसरी हैट्रिक थी। आखिरकार पूरी टीम 20वें ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। पंजाब के लिए चहल ने हैट्रिक के साथ सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरे