रोडवेज की एसी बसों का किराया 10 प्रतिशत घटा, जानें कब तक मिलेगा छूट का लाभ

खबर सार : -
परिवहन निगम की सभी वातानुकूलित बसों के किराए में की गई 10 प्रतिशत की कमी का लाभ अब यात्री 30 सितंबर तक उठा सकेंगे। इस फैसले से यात्रियों को कम किराए में बेहतर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। यात्री कम किराए में एसी बसों में सफर का आनंद उठा सकेंगे।

खबर विस्तार : -


लखनऊ। गर्मी में यात्रियों को बेहतर परिवहन की सुविधा देने के लिए यूपी रोडवेज ने एसी बसों के किराए में छूट की अवधि बढा दी है। अब 30 सितंबर तक यात्री वातानुकूलित बसों के किराए में छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की सभी वातानुकूलित बसों के किराए में की गई 10 प्रतिशत की कमी का लाभ अब यात्री 30 सितंबर तक उठा सकेंगे।

परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए छूट के लाभ की अवधि बढायी गई है। इस फैसले से यात्रियों को कम किराए में बेहतर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। यात्री कम किराए में एसी बसों में सफर का आनंद उठा सकेंगे। दरअसल, यूपी रोडवेज अपनी बसों के किराए में तभी वृद्धि कर सकता है जब निदेशक मंडल की बैठक में इसे मंजूरी मिले। हालांकि किराया कम करने के लिए निगम को निदेशक मंडल से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यही कारण है कि ठंड के मौसम में यूपीएसआरटीसी एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की कमी कर देता है। ठंड के मौसम में एसी बसों में कम संख्या में यात्री सफर करते हैं, इससे लोड फैक्टर बहुत कम हो जाता है। इसके चलते रोडवेज की इनकम भी घट जाती है। एसी बसों में यात्री अधिक संख्या में सफर करें, इसके लिए 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। एसी बसों के किराए में छूट की अवधि पहले 28 फरवरी तक थी। होली पर्व को लेकर छूट की अवधि को 21 मार्च तक के लिए बढा दिया गया था। इसके बाद फिर से छूट की मियाद 30 अप्रैल तक कर दी गई थी।

अब परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए किराए में छूट की अवधि को 30 सितंबर तक के लिए बढा दिया गया है। परिवहन निगम प्रबंधन का मानना है कि एसी बसों के किराए में छूट मिलने से यात्री गर्मी में अधिक से अधिक संख्या में सफर कर सकेंगे। इससे निगम की इनकम भी बढेगी। एसी जनरथ बस का किराया 1.45 पैसे प्रति किमी, 2/2 जनरथ बस का किराया 1.60 रुपए प्रति किमी, एसी स्लीपर बस का किराया 2.10 पैसे प्रति किमी और हाई एंड वॉल्वो बसों का किराया 2.30 पैसे प्रति किमी लिया जाएगा। 
 

अन्य प्रमुख खबरें