Punjab: मुठभेड़ में बब्बर खालसा के 5 खूंखार आतंकी गिरफ्तार, ISIS के लिए करते थे काम

खबर सार : -
Punjab: पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ ने बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी ISIS नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने आतंकियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड और अवैध हथियार बरामद किया गया है।

खबर विस्तार : -

Punjab: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल (Babbar Khalsa terrorists) के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसी साथ ही पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले की साजिश को भी नाकाम कर दिया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। 

Punjab: ये सभी आतंकी ISIS के लिए काम करते थे 

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों गुर्ग आईएसआई नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। इनमें अभिनव भगत उर्फ ​​अभि, अजय कुमार उर्फ ​​अज्जू, नरेश कुमार उर्फ ​​बब्बू, सनी कुमार और एक नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पांचों ने मिलकर पुलिस स्टेशन पर फिर से ग्रेनेड हमला करना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Punjab: आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने में जुटी पुलिस

ऑपरेशन के दौरान अजय कुमार ने सर्विस हथियार छीन लिया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस की टीमें पूरे नेटवर्क को खत्म करने में जुटी हैं, ताकि पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार किया जा सके।

अन्य प्रमुख खबरें